केके की मौत से सबक, कॉलेज फेस्ट को लेकर कोलकाता पुलिस ने जारी की नई निर्देशिका

कोलकाता : मशहूर सिंगर कृष्ण कुमार कुन्नथ (केके) की मौत से सबक लेते हुए कोलकाता पुलिस ने कॉलेज फेस्ट को लेकर विशेष निर्देशिका जारी की है। इसमें कहा गया है कि कॉलेज में किसी भी तरह का कार्यक्रम आयोजित करने के लिये आयोजन से संबंधित सारी जानकारियां देनी होंगी। खासकर उसमें कितने लोग एकत्रित होंगे, इस बारे में कोलकाता पुलिस के पास विस्तृत लिखित जानकारी उपलब्ध कराने को कहा गया है।

निर्देशिका में यह भी कहा गया है कि कार्यक्रमों में पर्याप्त सुरक्षा की व्यवस्था भी रखनी होगी। दर्शकों को नियंत्रित करने और कार्यक्रम स्थल पर मौजूदा सुविधाएं दुरुस्त रखने का निर्देश भी दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि कोलकाता के राजकीय नज़रुल मंच में गत मंगलवार की रात परफॉर्मेंस के दौरान स्वीकृत तीन हजार दर्शकों के मुकाबले सात हजार लोग मौजूद थे जहां मशहूर सिंगर केके परफॉर्म कर रहे थे। वहां एसी काम नहीं कर रहा था। होटल लौटने के बाद सेहत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसे लेकर प्रशासनिक व्यवस्था और सुरक्षा पर भी लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *