देश-दुनिया के इतिहास में 06 जून का अहम स्थान है। साथ क्रिकेट की दुनिया में 06 जून ब्रायन लारा की वजह से स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज है। 1994 में 06 जून को वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। काउंटी चैंपियनशिप में वार्विकशायर के लिए खेलते हुए डरहम के खिलाफ लारा ने नाबाद 501 रन की पारी खेली। बाएं हाथ के इस दिग्गज बल्लेबाज ने अपनी इस पारी में 62 चौके और 10 शानदार छक्के जड़े । इस दौरान उन्होंने 427 गेंदों का सामना किया।
इस मुकाबले में डरहम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 556 रन बनाकर पारी घोषित की। इसके बाद वार्विकशायर की टीम बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी। उसने महज 8 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा दिया। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे लारा ने शुरुआती झटके के बाद अपना खूंटा गाड़ दिया। यहां उन्होंने क्रीज पर इस तरह से अपना पैर जमाया की डरहम के गेंदबाजों को लारा ने आउट करने का एक भी मौका नहीं दिया।
लारा की इस दमदार पारी के बदौलत वार्विकशायर की टीम ने 810 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। हालांकि मुकाबले का नतीजा ड्रॉ रहा, लेकिन लारा की बल्लेबाजी की चमक से दुनिया चकाचौंध हो गई। अपनी विस्फोट बल्लेबाजी से दुनियाभर के गेंदबाजों को पानी पिलाने वाला वेस्टइंडीज का यह दिग्गज खिलाड़ी साल 2007 में इंटरनेशल क्रिकेट को अलविदा कह गया। उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 22,358 रन बनाए। इसमें 53 अर्द्धशतक शामिल हैं।