बैरकपुर : पश्चिम बंगाल के प्रति केंद्र सरकार की अनदेखी के खिलाफ सोमवार की शाम बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह के नेतृत्व में जगदल-भाटपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में प्रतिवाद जुलूस निकाला गया। जुलूस जगदल के ऑकलैंड जूट मिल मैदान से शुरू हुआ और भाटपाड़ा मोड़ पर ख़त्म हुआ।
जुलूस में सांसद अर्जुन सिंह के अलावा भाटपाड़ा नगरपालिका के वाइस चेयरमैन देवज्योति घोष, सीआईसी अमित गुप्ता, प्रबीर बैद्य, जीतू साव, तृणमूल नेता संजय सिंह, राजकुमार यादव प्रियांगु पांडे, पप्पू सिंह, पिंटू सिंह, मकसूद आलम, मन्नू साव व धर्मेंद्र सिंह समेत पार्टी के कई नेताओं ने कदम से कदम मिलाये।
जुलूस के दौरान सांसद अर्जुन सिंह ने कहा कि सौ दिनों के रोज़गार की राशि केंद्र सरकार नहीं दे रही है, प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि से भी बंगाल वंचित है। बंगाल के हिस्से का 94 हजार करोड़ रुपये अभी तक केंद्र सरकार से हासिल नहीं हो पाया है इसलिए राज्य भर में सोमवार को प्रतिवाद जुलूस निकाला गया। वहीं बरानगर में भी स्थानीय विधायक तापस राय के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया।
जुलूस में बरानगर नगरपालिका की चेयरपर्सन अपर्णा मौलिक, वाइस चेयरमैन दिलीप नारायण बसु समेत तृणमूल के कई पार्षद शामिल थे।