कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने रविवार को राजस्थान में एक कार्यक्रम के दौरान संबोधन करते हुए पश्चिम बंगाल की कानून व व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया था। इसे लेकर राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने सोमवार को ऐतराज जताया है।
पार्टी के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा है कि राज्यपाल पूरे देश में पश्चिम बंगाल को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार ने पश्चिम बंगाल को विभिन्न लोकहित वाली योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के कारण लगातार सम्मानित किया है। केंद्र सरकार के आंकड़े कहते हैं कि बंगाल का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ है जबकि राज्यपाल पूरे देश में घूम-घूम कर राज्य की छवि बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं, वह अपनी संवैधानिक मर्यादा को मिट्टी में मिला रहे हैं।
राज्यपाल पर भाजपा की भाषा बोलने का आरोप लगाते हुए घोष ने कहा कि बंगाल में भाजपा को राज्य के लोगों ने शिकस्त दी है जिसे राज्यपाल भी स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि राज्यपाल ने रविवार को राजस्थान में कार्यक्रम के दौरान कहा था कि पश्चिम बंगाल में कानून व व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है और कानून के बजाय सत्तारूढ़ पार्टी का शासन चल रहा है।