कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को अलीपुरद्वार जिले के हासीमारा में आदिवासियों के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शिरकत की। यहां आदिवासियों के पारंपरिक ढोल और लोकगीत पर उन्होंने समुदाय की महिलाओं के साथ मंच पर नृत्य भी किया है।
जिला पुलिस की ओर से आयोजित हुए इस कार्यक्रम में पहुंची मुख्यमंत्री ने आदिवासी जोड़ों की शादी की बधाइयां दी हैं और उन्हें सफल और सुखी जीवन के लिए आशीर्वाद दिया। ममता ने प्रशासन को नव दंपतियों के लिए सभी व्यवस्थाएं करने और सरकारी सुविधाएं सुनिश्चित करने का आदेश भी दिया। इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में बज रहे ढोल और लोकगीतों पर काफी देर तक ममता बनर्जी झूमती रहीं। इसके बाद वह नव जोड़ों को आशीर्वाद देने के लिए पहुंची। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने आदिवासियों के समुचित विकास के लिए हर तरह के कदम उठाए हैं।
उल्लेखनीय है कि आसन्न पंचायत चुनाव के मद्देनजर आदिवासी क्षेत्रों में पार्टी की पैठ मजबूत करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लगातार कोशिश कर रही हैं। माना जा रहा है कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होना भी उसी कोशिश का एक हिस्सा है।