कोलकाता : पश्चिम बंगाल में 100 दिनों की रोजगार योजना (मनरेगा) की राशि कथित तौर पर छह महीने से केंद्र सरकार की ओर से रिलीज नहीं किए जाने के मसले पर सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह से मुलाकात करने जा रहा है। सूत्रों ने बताया है कि आगामी 16 जून को केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज के साथ दिल्ली में तृणमूल संसदीय प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात होगी। गुरुवार को ही गिरिराज सिंह के दफ्तर ने मुलाकात की सहमति दी है।
लोकसभा में तृणमूल संसदीय दल के नेता सुदीप बनर्जी ने बताया कि लोकसभा और राज्यसभा दोनों ही सदनों के 10 सांसदों का प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय मंत्री से मुलाकात करेगा। इनमें से 6 सांसद लोकसभा के होंगे जबकि बाकी के 4 सांसद राज्यसभा से रहेंगे। गिरिराज सिंह से मुलाकात कर राज्य में चल रहे 100 दिनों की रोजगार योजना की राशि जल्द से जल्द रिलीज करने की मांग की जाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से राशि रिलीज नहीं किए जाने की वजह से पश्चिम बंगाल के लाखों ग्रामीण मजदूर मुफलिसी झेल रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी इसकी घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि तृणमूल कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल इस मसले पर चर्चा के लिए केंद्रीय मंत्री से मुलाकात करेगा। दरअसल आरोप लगाए जा रहे हैं कि पिछले दिसंबर महीने के बाद से केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल में 100 दिनों के रोजगार योजना की राशि जारी ही नहीं की है। इसके लिए ममता लगातार केंद्र पर हमलावर रही है।
गत रविवार और सोमवार को तृणमूल कार्यकर्ताओं ने सभी विधानसभा क्षेत्रों और ब्लॉक स्तर पर सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन भी किया था। इधर एक दिन पहले ही बंगाल में मौजूद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को संबोधन करते हुए कहा था कि ममता बनर्जी की सरकार को लगातार केंद्र सरकार मनरेगा की राशि रिलीज करती रही है लेकिन दूसरे राज्यों से अलग हटकर ममता सरकार उस राशि का कोई हिसाब केंद्र सरकार को नहीं देती है इसीलिए मनरेगा की राशि रोकी गई है। जब तक राज्य सरकार हिसाब नहीं देगी तब तक राशि रिलीज नहीं की जाएगी। आरोप लगते हैं कि राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस मनरेगा के नाम अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं के अकाउंट में बड़ी धनराशि लगातार ट्रांसफर करती रहती है। भाजपा के नेता कई बार इस मामले में जांच की मांग कर चुके हैं।