राज्यपाल का सुझाव- पश्चिम बंगाल में केंद्रीय पुलिस बल मोर्चा संभाले

Jagdeep Dhankhar

कोलकाता : बीजेपी प्रवक्ता नुपुर शर्मा की पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित टिप्पणी के बाद हावड़ा जिले में मुस्लिम समुदाय के उग्र प्रदर्शन, तोड़फोड़ और भाजपा दफ्तरों में आगजनी की घटनाओं को रोकने में स्थानीय पुलिस की भूमिका पर राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने सवाल खड़ा किया है। उन्होंने राज्य के मुख्य सचिव को हालात को संभालने के लिए सेना अथवा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की तैनाती का सुझाव दिया है।

उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इस मामले में रिपोर्ट मांगी है। शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ को पत्र लिखकर कहा था कि दंगाइयों ने राज्य के राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया है और सड़कों पर करीब 10 हजार गाड़ियां और एक लाख से अधिक लोग फंसे हुए है। हंगामा करने वालों ने लोगों के घरों में आगजनी, दुकानों में लूट, तोड़फोड़ और भाजपा दफ्तरों में आग लगा दी है। उलूबेरिया और रघुदेवपुर के भाजपा दफ्तर को आग के हवाले कर दिया गया है। अनुरोध है कि राज्य के हालात को संभालने के लिए राज्यपाल सेना अथवा केंद्रीय पुलिस बलों की तैनाती की सिफारिश करें। उसी के मुताबिक राज्यपाल ने मुख्य सचिव को मैसेज भेजा और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से शुक्रवार रात 10:00 बजे तक ही जवाब मांगा था लेकिन कोई जानकारी नहीं दी गई है।

उल्लेखनीय है कि हावड़ा में हालात को संभालने के लिए जिलाधिकारी ने कर्फ्यू लगाकर पूरे जिले में इंटरनेट सेवा पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया है।धारा 144 लागू की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *