कोलकाता : पश्चिम बंगाल में पिछले तीन दिनों से जारी हिंसक घटनाओं के बीच शनिवार को पुलिस ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को घर में नजरबंद कर दिया था। इसकी जानकारी खुद मजूमदार ने दी थी। हालांकि दोपहर करीब 2:10 बजे मजूमदार अपने घर से निकल गए। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के लोग मार खायेंगे और वे घर में बैठे रहें, ये नहीं हो सकता।
उन्होंने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें डाली हैं, जिनमें उनके घर को पुलिसकर्मी घेरकर खड़े हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से सवाल पूछते हुए कहा है कि दीदी आप दंगाइयों को रोकने में विफल रही हैं। मुझे घर में नजरबंद करने के बजाय बंगाल में शांति व्यवस्था बहाल करने के लिए काम करिए।
मजूमदार ने ट्विटर पर लिखा है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर बंगाल पुलिस ने मुझे हाउस अरेस्ट कर लिया है। दीदी बंगाल की संपत्ति को नष्ट करने और राज्य में शांति भंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जरूरत है ना कि भाजपा नेताओं को नजरबंद करने की। आपका रुख उन्हें राज्य को जलाने के लिए ईंधन दे रहा है। ममता बनर्जी दंगाइयों को काबू करने में विफल रही हैं। बंगाल के विभिन्न स्थानों से हम जो दृश्य देख रहे हैं वह बहुत ही चिंताजनक है। ममता बनर्जी से अनुरोध है कि दंगाइयों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें और तुष्टिकरण बंद करें।