- सीएम ने जताया शोक
बैरकपुर : उत्तर 24 परगना जिले के पानीहाटी में महोत्सवतला घाट पर इस्कॉन के दंड महोत्सव या दही-चूड़ा उत्सव के दौरान गर्मी और भारी भीड़ के कारण अफरातफरी मचने की सूचना है। इससे तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि लगभग 50 लोगों के बीमार होने की सूचना है। खबर लिखे जाने तक मृतकों की संख्या तीन थी लेकिन यह संख्या बढ़ने की आशंका है। कोरोना महामारी के कारण दो साल के बाद महोत्सवतला घाट पर दही-चूड़ा उत्सव का आयोजन किया गया था, लेकिन भीड़ के दबाव और भीषण गर्मी के कारण यह दुर्घटना घटी है। घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इनमें से कई गंभीर रूप से बीमार हैं। मेला बंद कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस घटना पर शोक जताया है।
स्थानीय विधायक निर्मल घोष ने कहा कि दो साल के बाद दंडोत्सव का आयोजन किया गया था। कोरोना महामारी के दो साल के बाद यह उत्सव हो रहा था। इस कारण भारी भीड़ थी। लोग राधा गोविंद का दर्शन करना चाहते थे। इस दौरान अफरातफरी मच गई और तीन महिलाओं की मौत की सूचना है जबकि घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सीएम ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, “पानीहाटी के इस्कॉन मंदिर के दंड महोत्सव में गर्मी और उमस से 3 वृद्ध श्रद्धालुओं की मौत की खबर से व्यथित हूं। सीपी और डीएम पहुंच गए हैं, हर संभव मदद की जा रही है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना, भक्तों के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूँ।’’