कोलकाता : ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड की सीएसआर इकाई ह्यूंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन (एचएमआईएफ) ने आज गरीब युवाओं के लिए अपनी रोजगार केंद्रित पहल सक्षम के तहत प्रशिक्षित छात्रों के बैच के लिए मुजफ्फरपुर में ग्रेजुएशन सेरेमनी आयोजित की। इनमें से 152 छात्रों को बर्दवान के जीवनदीप हॉस्पिटल, बोलपुर के शांतिनिकेतन सेवानिकेतन, पोर्टिया हेल्थकेयर कोलकाता, शेफा डायग्नोस्टिक्स, शांतिनिकेतन समेत कई अग्रणी अस्पतालों में प्लेसमेंट भी मिल चुका है।
ग्रेजुएशन एवं प्लेसमेंट सेरेमनी के दौरान ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के एवीपी एंड ग्रुप हेड-कॉरपोरेट अफेयर्स पुनीत आनंद ने कहा, ‘आज पश्चिम बंगाल में सक्षम के तहत प्रशिक्षित छात्रों को प्रमाणपत्र देकर हमें गर्व का अनुभव हो रहा है। समक्ष पहल बेरोजगार युवाओं को कौशल से युक्त कर रही है और उन्हें आत्मनिर्भर बना रही है। यह प्रोग्राम ज्यादा से ज्यादा युवाओं को कौशल आधारित प्रशिक्षण लेने के लिए प्रोत्साहित करेगा और वे मुख्यधारा के रोजगार में जा सकेंगे। हमारे ग्लोबल विजन प्रोग्रेस फॉर ह्यूमैनिटी के तहत ह्यूंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन आगे भी मानवजाति के विकास की दिशा में इस तरह की पहल के माध्यम से कदम बढ़ाता रहेगा।‘
कोविड-19 महामारी के दौरान मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ की व्यापक कमी सामने आई थी। हेल्थकेयर सेक्टर में कुशल लोगों के इस अंतर को पाटने के लिए एचएमआईएफ ने सक्षम के अंतर्गत पहले प्रोग्राम के रूप में जनरल ड्यूटी अटेंडेंट (जीडीए) प्रोग्राम की शुरुआत की थी।