कोलकाता : अलीपुर चिड़ियाघर में एक चिंपैंजी पिंजड़े से अचानक बाहर आ गया। इस घटना से अलीपुर चिड़ियाघर में सोमवार सुबह के समय हड़कंप मच गया। चिंपैंजी के बाहर आते ही तुरंत मेन गेट बंद कर दिया गया। हालांकि कुछ देर नींद की गोली मारकर उसे काबू में लाया गया।
अलीपुर चिड़ियाघर के सूत्रों के मुताबिक घटना सुबह 10:23 बजे की है। चिंपैंजी को बूड़ी के नाम से जाना जाता है। बताया गया है कि सुबह चिड़ियाघर के कर्मचारी उसे खाना देने आए थे। तभी किसी तरह पिंजड़े का गेट खुला रह गया और वह बाहर निकल आया। चिंपैंजी के बाहर आते ही अफरा-तफरी मच गई। फिर वह चिड़ियाघर में घूमने लगा जिसके बाद मुख्य द्वार को तत्काल बंद कर दिया गया। उसे काबू में लाने के लिए चिड़ियाघर के कर्मचारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। नींद की गोली मार कर उसे काबू में लाने का प्रयास किया गया।
पिंजड़े से निकलने के बाद चिंपैंजी को घूमते हुए, पानी-पीते हुए देखा गया। कुछ देर कोशिश करने के बाद चिंपैंजी को काबू में लाने के बाद उसे पिंजड़े में वापस कर दिया गया।