दिलीप घोष ने राज्य सरकार पर साधा निशाना

Dilip Ghosh

मेदिनीपुर : भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने स्कूल में उच्च माध्यमिक में इतने छात्रों की विफलता को लेकर राज्य सरकार पर कटाक्ष किया है। हालांकि गर्मी की छुट्टी बढ़ाने के राज्य सरकार के फैसलों को उन्होंने सही बताया है।

हमेशा की तरह दिलीप घोष मंगलवार को सुबह पश्चिम मेदिनीपुर के खड़गपुर में प्रातः भ्रमण और चाय पे चर्चा में शामिल हुए। उसके बाद खड़गपुर के पुरातन बाजार क्षेत्र में इंदा से कौशल्या तक नवनिर्मित अंडरपास का भी दौरा किया। उल्लेखनीय है कि खड़गपुर के पुरातन बाजार क्षेत्र में लोग हातीगोला पोल से होकर गुजरते थे। आम लोगों की सुविधा के लिए रेल इसके ठीक बगल में नया अंडरपास बना रही है। सांसद दिलीप घोष ने रेलवे के उस कामकाज का निरीक्षण किया। उन्होंने रेलकर्मियों से भी बात की।

इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने राज्य सरकार और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर हमला बोला। राज्य के विभिन्न हिस्सों में इस बार उच्च माध्यमिक की परीक्षा में फेल होने वाले छात्र पास कराने की मांग पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसे लेकर उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चे विरोध कर रहे हैं। वे जानते हैं कि उनके दोस्तों ने बिना पढ़े ही 80-90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए लेकिन एक पक्ष फेल हो गया है। यह कैसा नियम है?

स्कूल में गर्मी की छुट्टी बढ़ाए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि अभी छुट्टी देने की ज़रूरत है, गर्मी बहुत है। लोग मर रहे हैं, बीमार पड़ रहे है। लेकिन जब बारिश हो रही थी तो 15 दिन पहले छुट्टी क्यों दी गई? उत्तर बंगाल में गर्मी नहीं है, बारिश हो रही है। अगर बिना सोचे समझे, बिना किसी से बात किए ऐसा फैसला लिया गया तो गलत है। कोरोना की वजह से दो साल से स्कूल बंद है, बच्चों की आदत बिगड़ गई है, वह अपनी पढ़ाई भूल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *