कोलकाता : उच्च प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाले परीक्षार्थियों को कलकत्ता हाई कोर्ट ने प्रदर्शन की अनुमति दे दी है। पुलिस उन्हें अनुमति नहीं दे रही थी जिसके बाद नौकरी चाहने वालों ने हाईकोर्ट में आवेदन किया था जिसे बुधवार को स्वीकृति दे दी गई है। 112 लोगों ने संयुक्त हस्ताक्षर कर हाईकोर्ट के पास याचिका लगाई थी। न्यायमूर्ति शम्पा सरकार ने कहा कि मातंगिनी हाजरा की मूर्ति के पास याचिकाकर्ता शांतिपूर्वक तरीके से विरोध प्रदर्शन और आंदोलन कर सकते हैं। यह आंदोलन अनिश्चितकाल तक चलने वाला है।
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में एसएससी के जरिए शिक्षकों की नियुक्ति और प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति में धांधली की सीबीआई जांच के आदेश हाईकोर्ट से हो चुके हैं। अब अपर प्राइमरी के शिक्षकों की नियुक्ति में भी भ्रष्टाचार का दावा कर इन याचिकाकर्ताओं का आंदोलन निश्चित तौर पर राज्य शिक्षा विभाग की मुश्किलें बढ़ाने वाला है।