कोलकाता : स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) के जरिए शिक्षकों की नियुक्ति में हुई बड़े पैमाने पर धांधली मामले में हाईकोर्ट की सख्ती के बाद सीबीआई सक्रिय हो गई है। गुरुवार को कोर्ट ने सबसे पहले माध्यमिक शिक्षा परिषद के दफ्तर में तलाशी अभियान चलाया। उसके बाद वर्ष 2016 से 2018 के बीच नियुक्ति के समय एसएससी के सलाहकार रहे शांति प्रसाद सिन्हा के घर छापेमारी की गयी। सीबीआई की टीम तत्कालीन अध्यक्ष और वर्तमान में उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद के अध्यक्ष कल्याणमय गांगुली के घर जा पहुंची। सीबीआई के बार-बार बुलाने के बावजूद वह पूछताछ के लिए नहीं आ रहे थे जिसके बाद गुरुवार को उनके घर पहुंची सीबीआई की टीम ने उनसे पूछा कि आप पूछताछ में सहयोग करेंगे या आप को गिरफ्तार किया जाए?
इसके बाद उन्होंने कहा कि मैं हर तरह से सहयोग करूंगा। उसके बाद सीबीआई की टीम उन्हें लेकर निजाम पैलेस आई और पूछताछ शुरू की है। उसके पहले सीबीआई की टीम गुरुवार की अपराह्न एसएससी भर्ती सलाहकार समिति के पूर्व अध्यक्ष रहे शांतिप्रसाद सिन्हा के घर पहुंची। उनकी संपत्ति की तलाशी ली गई। जांच एजेंसी की पांच सदस्यीय टीम ने उनके सर्वे पार्क स्थित आवास की तलाशी ली। सूत्रों के मुताबिक जांच एजेंसी के रडार पर शांतिप्रसाद और उनके रिश्तेदारों की संपत्ति के दस्तावेज हैं। उनके परिजनों से भी पूछताछ की गई है।
इससे पहले सीबीआई ने एसएससी भ्रष्टाचार मामले में शांति प्रसाद को निजाम पैलेस में तलब किया था। उनसे संपत्ति के दस्तावेज मांगे गए थे। सलाहकार समिति पर एसएससी की नियुक्ति से करोड़ों रुपये के गबन का आरोप लगा है। सीबीआई के सूत्रों के मुताबिक समिति के पूर्व अध्यक्ष और उनके परिवार के सदस्यों के ठिकाने और उनसे जुड़े दस्तावेज मांगे जा रहे हैं।