- प्रशासन की दिखी सख्त व्यवस्था, बंद के आह्वान को देखते हुए चप्पे-चप्पे पर तैनात रहे पुलिस बल
नवादा : सेना बहाली में अग्निपथ योजना के विरोध में विपक्षी दलों का शनिवार को आहूत बिहार बंद नवादा जिले में पूर्ण रूप से सफल रहा।
महागठबंधन में शामिल राजद, वामपंथी दलों के साथ ही हम पार्टी के नेताओं ने भी बंद का समर्थन किया था। सड़कों पर बंद का व्यापक असर दिखा। सुबह से ही लोगों ने अपनी दुकानें और फुटपाथ ठेला भी बंद रखें। अधिकतर स्थानों पर यातायात के साधन भी बंद रहे।
छात्रों के हंगामे को देखते हुए प्रशासन के द्वारा पुलिस बल के व्यापक इंतजाम किए गए थे। शहर के सभी संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल और मजिस्ट्रेट तैनात किए गए। शहर के सद्भावना चौक, प्रजातंत्र चौक, रेलवे स्टेशन, भगत सिंह चौक सहित कई अन्य स्थानों पर पुलिस बल के जवान तैनात थे।
जिला प्रशासन के आला अधिकारी लगातार जिला मुख्यालय सहित प्रखंड क्षेत्रों में भी दौरा करके वहां की स्थिति का जायजा लेते दिखे। राजनीतिक दलों के द्वारा आह्वान किए गए बंद में सेना में बहाली नियमों में बदलाव का विरोध किया गया।
मोबाइल इंटरनेट सेवा है बंद
एहतियात के तौर पर राज्य के अन्य जिलों की तरह ही नवादा में भी मोबाइल इंटरनेट को ही बंद कर दिया गया है ताकि अफवाहों को रोका जा सके। अग्निपथ स्कीम के विरोध का शनिवार को चौथा दिन है। छात्रों के अलावा अब राजनीतिक दल के लोग भी बड़ी संख्या में आगे आकर इसका विरोध कर रहे हैं। मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद होने से लोग परेशान दिख रहे हैं। सुबह से ही मोबाइल इंटरनेट की सेवा बंद कर दी गई थी।