कोलकाता : “शेरदिल: द पीलीभीत सागा’ एक आगामी हिंदी फिल्म है, जो सच्ची घटनाओं से प्रेरित एक व्यंग्य है, जिसमें फिल्म निर्देशक श्रीजीत मुखर्जी ने शहरीकरण, मानव-पशु संघर्ष और गरीबी के प्रतिकूल प्रभावों के बारे में एक दृष्टि पेश करने की कोशिश की है।
इस फिल्म में अग्रणी भूमिका निभाने वाले अभिनेता पंकज त्रिपाठी फिल्म के प्रमोशन के लिए कोलकाता पहुंचे। उन्होंने फिल्म के बारे में बताने के साथ ही शूटिंग के दौरान के अनुभवों को साझा किया।
इस अवसर पर, निर्देशक श्रीजीत मुखर्जी ने कहा, “शेरदिल: द पीलीभीत सागा मेरे लिए एक बेहद खास फिल्म है। यह विचित्र लेकिन वास्तविक तथ्यों पर आधारित है। इस तरह की अवधारणा पर कभी कोई फिल्म नहीं बनाई गई थी। मैं इसके साथ काम करने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं।’’
इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी, नीरज काबी और सायोनी गुप्ता जैसे प्रतिभाशाली कलाकार हैं।
‘शेरदिल: द पीलीभीत सागा’ गुलशन कुमार, टी-सीरीज़ फिल्म और रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत की गयी है, जो भूषण कुमार और रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित और मैच कट प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित है। यह फिल्म 24 जून, 2022 को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।