कोलकाता : पैगंबर मोहम्मद पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कोलकाता पुलिस की ओर से भेजे गए समन का जवाब भाजपा से निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने दिया है।
लालबाजार स्थित कोलकाता पुलिस मुख्यालय के सूत्रों ने बताया है कि शर्मा ने पत्र लिखकर कोलकाता में पूछताछ के लिए हाजिर होने में फिलहाल असमर्थता जताई है और 4 हफ्ते का समय मांगा है। उन्होंने अपनी जान को भी खतरा बताया है। उन्हें आज यानी 20 जून को नारकेलडांगा थाने में हाजिर होने को कहा गया था।
सूत्रों ने बताया है कि ई-मेल के जरिए नूपुर ने अपना पत्र कोलकाता पुलिस को भेजा है। तृणमूल कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महासचिव अब्दुल सोहेल ने शर्मा के खिलाफ पूर्व मेदिनीपुर जिले के कांथी थाने में भी प्राथमिकी दर्ज कराई थी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने इस पर जांच शुरू कर दी थी और शर्मा को हाजिर होने के लिए उनके दिल्ली स्थित आवास पर नोटिस भेजा था। उन्हें कोलकाता के नारकेलडांगा थाने में आकर बयान दर्ज कराने को कहा गया था।