कोलकाता : बहुचर्चित कोयला और मवेशी तस्करी मामले में जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष गुरुवार को तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रूजिरा बनर्जी अपने बच्चे को साथ लेकर साल्टलेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित पूर्वी क्षेत्रीय मुख्यालय में हाजिर हुईं।
Rujira Banerjee, wife of #TMC National Gen Secy #AbhishekBanerjee arrived at #ED office in #Kolkata along with her 2 & half year old son. She was asked to appear today in connection with alleged coal theft scam. Previously CBI has examined her at her place earlier this month. pic.twitter.com/N7rmKLAc1z
— Tamal Saha (@Tamal0401) June 23, 2022
Video Credit : Tamal Saha (Twitter)
रूजिरा पर आरोप है कि उनके बैंकॉक स्थित खाते में करोड़ों रुपये का संदिग्ध लेनदेन हुआ है।
आरोप है कि कोयला तस्करी के मास्टरमाइंड अनूप मांझी उर्फ लाला अभिषेक बनर्जी का करीबी था और उसी ने अभिषेक की पत्नी के अकाउंट के जरिए करोड़ों रुपये का हेरफेर किया है। धन शोधन अधिनियम के तहत ईडी की टीम इस मामले में जांच कर रही है। इसे लेकर सीबीआई के अधिकारियों की टीम कुछ दिनों पहले रूजिरा के घर जाकर पूछताछ कर चुकी है। ईडी अधिकारियों ने उन्हें आज यानी गुरुवार को सीजीओ कॉम्प्लेक्स में हाजिर होने को कहा था।
सूत्रों के अनुसार ईडी अधिकारियों की टीम दिल्ली से कोलकाता पहुँची है जो उनसे पूछताछ करेगी। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया था कि कोलकाता में ही रूजिरा से पूछताछ होगी।