- दिव्यांगों की सेवा में मनोविकास केंद्र व ओंकार चैरिटेबल ट्रस्ट का संयुक्त कदम
कोलकाता : सामाजिक सेवा के क्षेत्र में एक शताब्दी से भी अधिक समय से सेवारत मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी ने दिव्यांगों को और सशक्त बनाने की दिशा में और एक कदम बढ़ाया है। सोसायटी के मनोविकास केंद्र के नवीनीकृत बाल विकास केंद्र का शनिवार को उद्घाटन हुआ। इसे ओंकार चैरिटेबल ट्रस्ट ने नए सिरे से नवीनीकृत व विकसित किया है।
इस मौके पर दिव्यांगों और उनके अभिभावकों की सोसायटी सभागार में काफी मौजूदगी रही। मौके पर सोसायटी के मानद सचिव गोविंद राम अग्रवाल, ओंकार ट्रस्ट के चेयरमैन व गंगा मिशन के सचिव प्रह्लाद राय गोयनका, डॉक्टर शारदा फतेहपुरिया, विष्णु मित्तल, राजेंद्र केडिया, सुरेंद्र अग्रवाल, इंदु नथानी, सुधा जैन, सरोज, दीपा, विनोद, अविनाश, संदीप सरावगी, मोहनलाल अग्रवाल, प्रमोद केजरीवाल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बच्चों को आयोजकों की ओर से उपहार दिए गए जिसका उन्होंने आनंद उठाया।