कोलकाता : शनिवार की सुबह 11 बजे कोलकाता के मल्लिकबाजार स्थित निजी अस्पताल इंस्टीट्यूट आफ न्यूरोसाइंस के आठवीं मंजिल की बालकनी पर एक मनोरोगी चढ़ गया था। अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताकर बालकनी पर चढ़े रोगी को उतारने के लिए जब अस्पताल प्रबंधन के लोगों ने कोशिश शुरू की तो वह कूदने की धमकी देने लगा। तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई।
अग्निशमन की टीम हाईड्रोलिक सीढ़ी लेकर पहुंची। इसका वीडियो भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि रोगी बार-बार बालकनी से कूदने की धमकी दे रहा है।
मौके पर पहुंचे अग्निशमन कर्मियों ने उसे खाने की चीजें भी देने की कोशिश की लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ। बाद में अपराह्न 12:45 बजे के करीब रोगी के परिजन को अस्पताल में लाया गया। उस व्यक्ति ने खिड़की के जरिए उसे समझाने-बुझाने की कोशिश की लेकिन 12:50 बजे के करीब उसका पैर फिसल गया और छज्जा पकड़कर लटक गया। कुछ देर लटके रहने के बाद वह गिर पड़ा है। इससे अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था सवालों के घेरे में है। पुलिस ने भी सूचना मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है।