मन की बात : प्रधानमंत्री ने कोरोना की ऐहतियाती खुराक लगवाने का किया आह्वान

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को देशवासियों से कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने के साथ ही सभी पात्र लोगों से ऐहतियाती खुराक (प्रीकॉशन डोज) लगवाने का आह्वान किया।

प्रधानमंत्री मोदी रविवार को मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 90वीं कड़ी में अपने विचार साझा कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘’हमें कोरोना के खिलाफ सावधानी को भी ध्यान रखना है। हालाँकि, संतोष की बात है कि आज देश के पास वैक्सीन का व्यापक सुरक्षा कवच मौजूद है। हम 200 करोड़ वैक्सीन डोज़ के करीब पहुंच गए हैं। देश में तेजी से ऐहतियाती खुराक भी लगाई जा रही है। अगर आपकी दूसरी डोज के बाद प्रीकॉशन डोज का समय हो गया है, तो आप, ये तीसरी डोज जरूर लें। अपने परिवार के लोगों को, खासकर बुजुर्गों को भी प्रीकॉशन डोज लगवाएं। हमें हाथों की सफाई और मास्क जैसी जरूरी सावधानी भी बरतनी ही है।’’

प्रधानमंत्री ने बारिश के मौसम में रोगों के प्रति आगाह करते हुए कहा कि हमें बारिश के मौसम में आस-पास गन्दगी से होने वाली बीमारियों से भी आगाह रहना है। उन्होंने लोगों से सजग और स्वस्थ रहते हुए ऐसी ही ऊर्जा के साथ आगे बढ़ते रहने की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *