नई दिल्ली : शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। याचिका में विधानसभा के उपाध्यक्ष को विधायकों के खिलाफ अयोग्यता की कार्रवाई से रोकने की मांग की गई है।
याचिका में अजय चौधरी को शिवसेना विधायक दल का नेता बनाए जाने को भी चुनौती दी गई है। इस याचिका पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट से जल्द सुनवाई की मांग की जाएगी। महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में बागी विधायकों ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व को चुनौती देते हुए कांग्रेस और एनसीपी के साथ गठबंधन पर आपत्ति जताई है। याचिका में बागी विधायकों ने अयोग्यता की कार्यवाही शुरू किए जाने को चुनौती दी है। याचिका में विधानसभा उपाध्यक्ष के अधिकार क्षेत्र को भी चुनौती दी गई है।