कोलकाता : पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर नुपुर शर्मा के बाद अब भारतीय जनता पार्टी के एक और निलम्बित प्रवक्ता नवीन जिंदल के खिलाफ भी कोलकाता में प्राथमिकी दर्ज हो गई है। कोलकाता पुलिस के अंतर्गत जोड़ासांको थाना में यह प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
लालबाजार स्थित कोलकाता पुलिस मुख्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया है कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद नवीन जिंदल को नोटिस भी भेज दिया गया है। इसमें उन्हें पूछताछ में सहयोग करने को कहा गया है। कोलकाता पुलिस ने अपने नोटिस में स्पष्ट किया है कि नोटिस मिलने के एक सप्ताह के भीतर उन्हें थाने में पूछताछ के लिए आना होगा।
उल्लेखनीय है कि भाजपा की निलम्बित प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ जो आपत्तिजनक टिप्पणी की थी उसका समर्थन करते हुए जिंदल ने भी उसे दोहराया था जिसके बाद दोनों के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन हुए थे। नुपुर शर्मा के खिलाफ महानगर कोलकाता में 10 प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है और दो मामलों में उन्हें पूछताछ के लिए हाजिर होने हेतु नोटिस भी भेजा जा चुका है। हालांकि पुलिस को मेल कर उन्होंने चार हफ्ते का समय मांगा है। अब नवीन जिंदल पेश होते हैं या नहीं, यह देखने वाली बात होगी।