कोलकाता : सारदा चिटफंड समूह से कथित तौर पर करोड़ों रुपये लेने के आरोप में वरिष्ठ भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी की गिरफ्तारी की मांग संबंधित तृणमूल कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन को लेकर बीजेपी नेता दिलीप घोष ने तंज कसा है।
मंगलवार को न्यू टाउन के इको पार्क में मॉर्निंग वॉक करने पहुंचे घोष से जब इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जिसकी नाक कट जाती है वह चाहता है कि दूसरों की भी नाक कट जाए। हकीकत यही है कि तृणमूल कांग्रेस इस मामले में पूरी तरह से संलिप्त रही है और अब वह दूसरों को भी इसमें घसीटना चाहती है, यह केवल एक नाटक है और इसका हकीकत से कोई लेना-देना नहीं है।
दरअसल कुछ दिन पहले तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता और सारदा मामले में पूर्व में गिरफ्तार किए गए पूर्व राज्यसभा सांसद कुणाल घोष के नेतृत्व में सीबीआई दफ्तर के बाहर तृणमूल कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया था। कुणाल का कहना है कि सारदा प्रमुख सुदीप्त सेन ने हाल ही में एक पत्र लिखा है जिसमें शुभेंदु अधिकारी पर ब्लैकमेल कर करोड़ों रुपये लेने के आरोप लगाए हैं। सीबीआई को उन्हें तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए। इसी के संबंध में दिलीप घोष ने उक्त बातें कही हैं। इसके अलावा खड़गपुर में हुई गोलीबारी में तृणमूल नेता की हत्या के पीछे भाजपा का हाथ होने के दावे संबंधी पार्टी के आरोपों पर भी उन्होंने सफाई दी है। घोष ने कहा है कि राज्य में कहीं भी किसी भी तरह की हत्या कानून व्यवस्था की विफलता है और इसके पीछे तृणमूल कांग्रेस केवल बहानेबाजी करने की कोशिश करती है।