कोलकाता : कोलकाता के गिरीश पार्क थाने की पुलिस ने दो ऐसे शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने खुद ही सोना लूट कर उसे गबन करने के लिए लूट की कहानी गढ़ी और खुद ही थाने में प्राथमिकी दर्ज करने जा पहुंचे थे। दोनों भाई हैं। इनकी पहचान नीतीश और नितिन के तौर पर हुई है। इनकी निशानदेही पर उल्टाडांगा रेल कॉलोनी इलाके के एक परित्यक्त जगह से दो सोने के बार बरामद किए गए हैं जिनमें से एक का वजन 746 ग्राम और दूसरे का 116 ग्राम है।
लालबाजार स्थित कोलकाता पुलिस मुख्यालय के सूत्रों ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी दी। बताया गया है कि सोमवार रात में नीतीश राय सिर पर चोट का निशान लेकर गिरीश पार्क थाने पहुंचा था और दावा कर रहा था कि उसके पास मौजूद सोने के ये दोनों बार लूट लिए गए हैं। उसने दावा किया कि हमलावरों ने उसे घायल कर सोना छीन लिया है। उसने बताया कि उसके मालिक मूल रूप से ओडिशा के रहने वाले हैं और कोलकाता में कारोबार की देखरेख वह खुद करता है। हालांकि उसके बयानों में विसंगतियां मिलने के बाद पुलिस ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया और गहन पूछताछ शुरू की तो उसने पूरी साजिश के बारे में खुलासा कर दिया। उसने कबूल किया कि अपने भाई के साथ मिलकर उसने सोना गबन करने की योजना बनाई थी। तुरंत उसके भाई को भी गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों की निशानदेही पर मंगलवार को सोना बरामद कर लिया गया है। दोनों ही दमदम के नयापट्टी के रहने वाले हैं। उनके मालिक को सूचना दे दी गई है। दोनों से पूछताछ भी हो रही है।