अबू धाबी : जर्मनी में आयोजित जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंचे। संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति जायद अल नाहयान ने स्वयं हवाई अड्डे पहुंच कर भारतीय प्रधानमंत्री का स्वागत किया।
भारत के प्रधानमंत्री मोदी जर्मनी की दो दिवसीय यात्रा समाप्त कर आज संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा पर पहुंचे हैं। संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी के हवाई अड्डे पर जब उनका विमान उतरा तो वहां प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए स्वयं संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति जायद अल नाहयान मौजूद थे।नाहयान ने मोदी का स्वागत किया। दोनों नेता गर्मजोशी से गले मिले।
अपनी संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वहां के पूर्व राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के निधन पर व्यक्तिगत रूप से शोक व्यक्त करेंगे।
गौरतलब है कि पूर्व राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन नाहयान का लंबी बीमारी के बाद गत 13 मई को निधन हो गया था। वह 73 वर्ष के थे। नाहयान वर्ष 2004 से सत्ता पर काबिज थे।