- बाकी पर माकपा और कांग्रेस की जीत
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में 4 अलग-अलग नगर पालिकाओं के चार वार्डों में हुए उपचुनाव में 2 में तृणमूल की जीत हुई है जबकि 2 में से एक पर कांग्रेस और बाकी एक पर वाममोर्चा उम्मीदवार ने जीत हासिल की है। पुरुलिया जिले की झालदा नगर पालिका जहां दो नंबर वार्ड के कांग्रेस के पार्षद तपन काँदु की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी वहां एक बार फिर कांग्रेस की ही जीत हुई है। तपन काँदु के भतीजे मिथुन काँदु ने 930 वोट हासिल किए जबकि प्रतिद्वंदी तृणमूल उम्मीदवार जगन्नाथ रजक को महज 152 वोट मिले हैं। बीजेपी को मात्र 32 वोट मिले।
उसी तरह से हुगली जिले के चंदननगर नगर निगम में वाममोर्चा उम्मीदवार अशोक गांगुली 1018 वोट हासिल कर जीत दर्ज की। तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार सुजीत कुमार नाथ को महज 888 वोट मिले हैं। वहीं, भाजपा उम्मीदवार सुमन दास को महज 67 लोगों ने जबकि कांग्रेस उम्मीदवार मुकुल दे को महज 44 लोगों ने वोट दिया। इसी तरह से भाटपाड़ा नगरपालिका के वार्ड नम्बर 3 में तृणमूल उम्मीदवार कनकलता दास को 502 लोगों ने वोट दिया है और माकपा उम्मीदवार रिंकी स्वर को केवल 92 लोग, भाजपा उम्मीदवार अर्पिता दास को महज 67 और कांग्रेस उम्मीदवार शांति साहा को महज 8 लोगों ने मत दिया है।
दमदम नगर पालिका में भी तृणमूल उम्मीदवार तापस रॉय जीते हैं। उन्हें 445 वोट मिले हैं जबकि माकपा के शांतनु बर्धन को 65 लोगों ने और भाजपा के भास्कर राय बर्मन को 37 लोगों ने वोट दिया है। कांग्रेस उम्मीदवार सोमनाथ चक्रवर्ती को महज 6 वोट मिले।