दार्जिलिंग : अनित थापा के नेतृत्व वाले भारतीय गोरखा प्रजातांत्रिक मोर्चा (बीजीपीम) गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन (जीटीए) का बोर्ड बनाने जा रहा है। बुधवार को हुए जीटीए चुनाव के परिणाम आ चुके हैं।
पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में गोरखालैंड प्रादेशिक प्रशासन (जीटीए) चुनाव में अनित थापा के नेतृत्व वाले भारतीय गोरखा प्रजातांत्रिक मोर्चा (बीजीपीएम) ने 45 में से 27 सीटों पर जीत हासिल की है।
Thank-you Darjeeling and Kalimpong Hills for this victory. Its our collective victory. Its the victory of Building the future of Hills. pic.twitter.com/JSbShLP0J9
— Anit Thapa (@AnitThapa14) June 29, 2022
इस चुनाव में अनित थापा के साथ तृणमूल कांग्रेस का अलिखित समझौता हुआ है जिस वजह से तृणमूल ने 10 सीटों पर और अनित थापा की पार्टी ने 35 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे।
नतीजतन, विजयी तृणमूल उम्मीदवारों के भी बोर्ड बनाने के लिए अनित थापा की पार्टी का समर्थन करने की उम्मीद है। हालांकि, बिमल गुरुंग के गोरखा जनमुक्ति मोर्चा और पहाड़ की प्रमुख पार्टियों में से एक जीएनएलएफ ने इस चुनाव में कोई उम्मीदवार नहीं उतारा। वहीं, भाजपा ने भी अपने उम्मीदवार खड़े नहीं किये थे।