सनातन धर्म (Snatan Dharma) में पूर्णिमा तिथि का विशेष महत्व है. आज के दिन सत्यनारायण भगवान की पूजा (Satyanarayan Puja) की जाती है. साथ ही, उमा-महेश्वर व्रत (Uma Maheshwar Vrat) भी रखा जाता है. आज 20 सितंबर को भादो पूर्णिमा (Bhado Purnima) है. आज से ही पितृपक्ष (Pitru Paksha) की शुरुआत होती है. भादो पूर्णिमा से शुरु होकर अश्विन अमावस्या (Ashwin Amavasya) तक पितृपक्ष चलते हैं. 6 अक्टूबर को पितृपक्ष का समापन होगा. आज पूर्णिमा के दिन चंद्रमा अपनी 16 कलाओं से परिपूर्ण होता है, इसलिए इस दिन व्रत रखा जाता है और चंद्रमा की विशेष उपासना की जाती है.