कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आखिरकार दो सालों बाद एक बार फिर कोलकाता में आयोजित होने वाली इस्कॉन रथ यात्रा का उद्घाटन करेंगी। इस्कॉन की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि शुक्रवार को मंदिर के सामने से रथ यात्रा शुरू होगी जिसमें रथ की डोरी खींच कर ममता बनर्जी इसकी शुरुआत करने वाली हैं।
तीन अलग-अलग रथयात्राएं निकलेंगी जिनमें एक पर भगवान जगन्नाथ दूसरे पर बलराम और तीसरे पर सुभद्रा सवार होंगी। रथ को सजाने का काम फिलहाल पूरा हो चुका है। कोरोना की वजह से पिछले दो सालों से इस महोत्सव पर विराम लगा हुआ था। मंदिर प्रबंधन की ओर से बताया गया है कि इस्कॉन मंदिर से रथ यात्रा शुरू होगी जो हंगरफोर्ड स्ट्रीट, एजेसी बोस रोड, शरत बोस रोड, हाजरा, एसपी मुखर्जी रोड, हंगरफोर्ड स्ट्रीट, जवाहरलाल नेहरू रोड, आउटराम रोड होते हुए ब्रिगेड परेड मैदान में खत्म होगी। वहीं, 9 जुलाई को उल्टा रथ का भी आयोजन होगा। पिछले साल इस्कॉन रथ यात्रा की 50 वर्ष पूर्ति थी लेकिन कोरोना की वजह से इसका आयोजन नहीं किया गया था। अब 51वें वर्ष में कम से कम डेढ़ सौ देशों से इस्कॉन के श्रद्धालु कोलकाता पहुंचेंगे।