कोलकाता : कोलकाता से सटे सॉल्टलेक इलाके में गैजेटेड ऑफिसर का फर्जी हस्ताक्षर करने वाले 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन्हें इलेक्ट्रॉनिक कॉम्प्लेक्स थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया है कि शुक्रवार को इन्हें बिधाननगर सेक्टर पांच के आधार कार्ड दफ्तर के सामने से पकड़ा गया है। बिधाननगर खुफिया विभाग के पास इस तरह की शिकायतें लगातार आ रही थीं कि आधार कार्ड दफ्तर के बाहर तीन लोग गैजटेड ऑफिसर का हस्ताक्षर करने के एवज में रुपये की मांग करते हैं। तुरंत पुलिस की टीम इनकी खोज में लग गई थी और शुक्रवार को इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
पता चला है कि आधार कार्ड के फॉर्म में अगर किसी तरह की कोई गलती रहती है तो उसे सुधारने के लिए एक अलग से फॉर्म भरना पड़ता है जिस पर गैजेटेड ऑफिसर के हस्ताक्षर की जरूरत पड़ती है। वही हस्ताक्षर और स्टांप लगाने का काम ये तीनों करते थे। इनसे पूछताछ कर इनके अन्य साथियों के बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है।