कोलकाता : उत्तर बंगाल में लगातार भारी बारिश की वजह से बागडोगरा एयरपोर्ट पर पानी घुस गया है। इसके चलते हवाई यातायात प्रभावित हुए हैं। लगातार बारिश की वजह से वहां बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। अलीपुरद्वार, दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कलिमपोंग और कूचबिहार में लगातार भारी बारिश की वजह से अधिकतर इलाके जलमग्न हो गए हैं।
बुधवार से बागडोगरा एयरपोर्ट पर भी पानी जमा हुआ है जिसकी वजह से हवाई सेवाएं प्रभावित हुई हैं। बागडोगरा में दृश्यता कम हो गई है। एयरपोर्ट के सूत्रों के मुताबिक, भारी बारिश के कारण दृश्यता कम होने के कारण 28 जून से चार दिनों में 80 उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं।
दरअसल पिछले 72 घंटे में अकेले जलपाईगुड़ी जिले में 1000 मिलीमीटर से अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है जो सामान्य से कई गुना अधिक है।