झाड़ग्राम : पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम में माओवादियों के नाम पर डरा धमका पर अवैध वसूली करने का आरोप पुलिस पर ही लगा है। इस मामले में पुलिस ने एक होमगार्ड समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से पैसे, तमंचा और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
झाड़ग्राम के पुलिस अधीक्षक अरिजीत सिन्हा ने कहा कि अभियुक्त दहशत का माहौल बनाकर लोगों को धमकाकर अवैध वसूली करना चाहते थे, वे लोगों को धमकी भरे पत्र लिखते और धमकी भरे फोन कॉल करते। एक अभियुक्त के पास से हमने 35 हजार रुपये भी बरामद किए हैं। इस गिरोह में कुछ और भी हैं, हम उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लेंगे।
झाड़ग्राम पुलिस के सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार किए गए लोगों में जामबनी थाने का होमगार्ड बहादुर मंडी भी शामिल है। शनिवार की सुबह इलाके में नक्सलियों के नाम के पोस्टर लगाए जा रहे थे, उसी समय बहादुर और उसके साथियों को रंगेहाथ पकड़ा गया।
झाड़ग्राम के कुछ इलाकों में एक बार फिर माओवादियों की दहशत देखी जा रही है। माओवादियों के नाम पर धमकियां, चिट्ठियां, पैसे देने का दबाव जैसी कई गतिविधियां झाड़ग्राम में फिर देखने को मिल रही है। इस प्रकार की शिकायतों की जांच करने पर पुलिस को पता चला कि जामबनी थाने का होमगार्ड बहादुर मंडी अपने साथियों के साथ मिलकर माओवादियों के नाम पर लोगों को डरा रहा है। इसके बाद शनिवार की सुबह नक्सलियों के नाम से पोस्टर लगाते हुए बहादुर को रंगेहाथ पकड़ा गया। इसके अलावा पांच और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनके नाम शंकर मंडल, मलय कर्मकार, महेंद्र हांसदा, बबलू दलाई, बाबूलाल सोरेन हैं।
पुलिस के सूत्रों के अनुसार बिनपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में बाइक या साइकिल पर पोस्टर चिपकाए गए और माओवादियों के नाम पर बंद का आह्वान किया गया। इसका उद्देश्य इलाके में दहशत का माहौल बनाना था। इस तरह उन्होंने एक व्यक्ति से 35 हजार रुपये भी ले लिए। पुलिस ने शनिवार को पैसे बरामद कर लिए। पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार किए गए छह में से पांच आरोपित सीधे तौर पर अवैध वसूली की घटना में शामिल थे। पुलिस ने आरोपितों के पास से स्टांप, देशी बंदूक, 35 हजार रुपये और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि यह लोग मोबाइल का सिम बदल बदल कर लोगों को धमकियां देते थे।