कोई आडंबर नहीं अंतिम संस्कार भी नहीं, तरुण मजूमदार ने किया था देह दान

कोलकाता : बांग्ला फिल्मों के दिग्गज निर्देशक और लोकप्रिय कलाकार रहे तरुण मजूमदार ने सोमवार को एसएसकेएम अस्पताल में अंतिम सांस ली। असल जिंदगी में उनकी फिल्मों, अभिनय और कृतित्व पर तो लगातार तालियां बज ही रही थीं, अब दुनिया से उनके रुखसत होने के बावजूद भी वह कुछ ऐसा कर गए हैं जो सदियों तक आने वाली पीढ़ियों के मन में उनके प्रति श्रद्धा का भाव और बढ़ा गया है। दरअसल उन्होंने अपना पूरा शरीर दान कर दिया था ताकि चिकित्सकीय जरूरतों के मुताबिक उनके शरीर के हर अंग का इस्तेमाल हो सके। इसीलिए सोमवार को जब उन्होंने दम तोड़ दिया तो उन्हें लेकर बहुत अधिक आडंबर और अंतिम संस्कार का दिखावा भी नहीं किया गया। वह चाहते थे कि उनकी अंतिम विदाई बहुत सामान्य हो और उन्हीं की इच्छा के मुताबिक उनके शव पर बहुत अधिक फूल माला नहीं चढ़ाई गई बल्कि गीतांजलि रखा गया।

वामपंथी पार्टियों की ओर से पार्टी का ध्वज शव पर लगाया गया और उन्हीं की इच्छा के मुताबिक उनके शरीर को अब चिकित्सकीय कार्य हेतु एसएसकेएम अस्पताल को सौंप दिया गया है। उन्होंने इसी अस्पताल को अपना देह दान किया था। इसी अस्पताल में जब उन्होंने दम तोड़ा था तो राज्य के मंत्री अरूप विश्वास, तृणमूल विधायक मदन मित्रा, इंद्रनिल सेन पहुंच गए थे। माकपा नेता सुजन चक्रवर्ती, शतरूप घोष, कांति गांगुली, मधुचंदा देवी अस्पताल में पहुंचे थे। यहां उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद उनके पार्थिव शरीर को स्टूडियो लाया गया। यहां परिजनों, दोस्तों और प्रशंसकों ने उन्हें अंतिम विदाई दी जिसके बाद शव को वापस एसएसकेएम अस्पताल ले जाकर दान कर दिया गया।

माकपा नेता कांति गांगुली ने कहा झाड़ग्राम, बेलपहाड़ी और उन क्षेत्रों के जंगलों पहाड़ों का वीडियो लगातार बना रहे थे। वह कहते थे कि अपने जीवन की अंतिम फिल्म मैं यहीं करूंगा। उन्होंने नाटक भी लिखा है। हालांकि उनकी यह इच्छा पूर्ण नहीं हुई। अस्पताल से जब उनके पार्थिव शरीर को एनटीवन स्टूडियो में लाया गया था तब बड़ी संख्या में यहां बांग्ला फिल्मों के दिग्गजों ने भी उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी। इसमें अभिनेत्री देवश्री रॉय, देवदूत घोष, भास्कर चटर्जी, डोलन रॉय, बोधिसत्व मजूमदार, सुमंत मुखर्जी, शांतिलाल मुखर्जी समेत अन्य फिल्मी हस्तियां यहां मौजूद थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *