कोलकाता : स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) के बाद अब अग्निशमन विभाग में भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। सोमवार को सुनवाई के बाद कलकत्ता हाईकोर्ट ने दमकल विभाग में डेढ़ हजार पदों पर नियुक्ति पर अंतरिम रोक लगा दी है। मामले की अगली सुनवाई अगले सोमवार को होगी।
दरअसल वर्ष 2019 में अग्निशमन विभाग में नियुक्ति के लिए अधिसूचना जारी हुई थी। आरोप है कि खेल कोटे से जो आरक्षण रहता है उसका पालन नहीं किया गया। इसके अलावा प्रश्न पत्र में प्रश्न भी गलत थे। बावजूद इसके नंबर बढ़ाकर लोगों को नियुक्ति दी गई थी। इसी को लेकर हाईकोर्ट में याचिका लगाई गई थी। कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति हरीश टंडन और न्यायमूर्ति शंपा दत्त पाल के खंडपीठ में मामले की सुनवाई हुई जिसके बाद उन्होंने नियुक्ति पर अंतरिम रोक लगा दी है।