बैटरी से चलने वाली इलेक्ट्रिक बस सेवा का फिरहाद हाकिम ने किया उद्घाटन

  • एयरपोर्ट से हावड़ा के बीच चलेगी बस, बीच में सिर्फ धर्मतल्ला रुकेगी
  • किराया होगा 100 रुपये

कोलकाता : पश्चिम बंगाल राज्य परिवहन निगम ने मंगलवार को हावड़ा स्टेशन से दमदम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए बैटरी से चलने वाली इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू की गयी है। मंगलवार को राज्य के परिवहन मंत्री फिरहाद हाकिम ने दमदम हवाई अड्डे के टर्मिनल से बस सेवा का उद्घाटन किया। मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर बैटरी से चलने वाली इलेक्ट्रिक बस सेवा की शुरुआत की।

फिरहाद हकिम ने बाद में ट्वीट पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस हवाई अड्डे से हावड़ा स्टेशन तक इलेक्ट्रिक बस एयरपोर्ट शटल का उद्घाटन किया गया है। हम वाहन प्रदूषण को रोकने और बंगाल में सार्वजनिक परिवहन को पर्यावरण के अनुकूल और किफायती बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

उद्घाटन के बाद इलेक्ट्रिक बस दमदम एयरपोर्ट से कैखाली- उल्टाडांगा-कांकुड़गाछी-गिरीश पार्क-चित्तरंजन एवेन्यू-एस्पलेनेड-बीबीडी बाग होते हुए हावड़ा स्टेशन पहुंचेगी। 41 सीटों वाली एसी बस का किराया 100 रुपये प्रति व्यक्ति है। पश्चिम बंगाल राज्य परिवहन निगम के एक सूत्र ने बताया कि शुरुआत में दो बसें चलाई गई हैं लेकिन मांग बढ़ी तो बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी। यह बस सब जगह नहीं रुकेगी बल्कि एयरपोर्ट और हावड़ा के बीच धर्मतल्ला में रुकेगी, वह भी सिर्फ 3 मिनटों के लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *