कोलकाता : कोलकाता में एक बार फिर बड़ी मात्रा में सोने की खेप पकड़ी गई है। कस्टम विभाग के अधिकारियों ने पिछले 24 घंटे में करीब डेढ़ करोड़ का सोना पकड़ा है।
मिली जानकारी के मुताबिक एशिया के सबसे बड़े बाजारों में से एक कोलकाता के बड़ाबाजार में 86 लाख रुपये का सोना बरामद किया गया है। इसे बांग्लादेश से तस्करी कर लाया गया था जिसे बड़ाबाजार में बेचने का इरादा था। इसके अलावा इसे बड़ाबाजार से भी कई और क्षेत्रों में भेजा जाना था।
दूसरी ओर दमदम हवाई अड्डे पर भी दो अलग-अलग मामलों में 50 लाख का सोना बरामद किया गया है। दुबई से आए एक शख्स को हिरासत में लिया गया है जिसके पास से 10 लाख 78 हजार 118 रुपये मूल्य का सोना मिला।
कस्टम विभाग के सूत्रों ने बताया है कि पिछले 24 घंटे के दौरान इन सोने की बरामदगी हुई है। इन तमाम बरामदगी के मामले में कई लोगों को हिरासत में लिया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।