दवाओं के ओवरडोज से लालू प्रसाद की अचानक ज्यादा खराब हुई थी तबियत

पटना : तेजस्वी यादव ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के तीन दिन पहले अचानक से तबियत खराब होने के कारण को साझा किया है।तेजस्वी ने बताया है कि जिस दिन लालू यादव सीढ़ियों से गिरे उस दिन रात तीन बजे उनकी तबियत अचानक बिगड़ गयी और उन्हें पारस हास्पिटल में भर्ती कराना पड़ा था, क्योंकि पिता जी ने दवाओं का ओवरडोज ले लिया था।

बुधवार को दिल्ली पहुंचने के बाद पत्नी राबड़ी देवी और छोटे बेटा तेजस्वी यादव ने विस्तार से उनके बारे में जानकारी दी। तेजस्वी ने बताया, ‘उनके शरीर में तीन जगह फ्रैक्चर हुआ है और घटना के बाद एक तरह से पूरा शरीर लॉक हो चुका है।उनके किडनी ट्रांसप्लांट की बात चल रही है। उनका क्रेटनिन 4 के लगभग था, जो बढ़कर 6 से ऊपर हो गया था। चेस्ट में भी दिक्कत हो गई थी। दो-तीन दिन फीवर पेन भी उन्हें रहा। दवाओं का डोज ज्यादा हो जाने से बेचैनी हुई थी। इसलिए एकाएक उन्हें इमरजेंसी में ले जाया गया था। अब स्थिति ठीक है। इन सारी बातों को देखते हुए दो-चार सप्ताह में स्थिति और बेहतर हो जाए और इंटरनेशनल ट्रैवल के लायक वे हो जाएं तो हम सिंगापुर भी ले जाएंगे।’

लालू प्रसाद को पटना से दिल्ली एम्स लाने के कारणों के बारे में उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद का इलाज शुरू से ही दिल्ली एम्स में चल रहा है और उनकी सारी बीमारियों की दवा यहीं से चलती है और यहां डॉक्टरों को उनकी बीमारी की पूरी हिस्ट्री पहले से पता है। यहीं के डॉक्टर सही से बता सकते हैं कि उन्हें कौन सी दवाएं खानी हैं और कौन सी नहीं ताकि हर्ट या किडनी पर कोई विपरीत असर न पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *