कोलकाता : माँ काली को शराबी और मांसाहारी कहने संबंधी तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा के बयान पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि लोग गलती करते हैं लेकिन उन्हें सुधारा जा सकता है। उन्होंने इशारे में मोइत्रा को माफी मांगने की नसीहत देते हुए कहा कि गलती को सुधारने के रास्ते मौजूद हैं।
मुख्यमंत्री बनर्जी गुरुवार को यहां नेताजी इंडोर स्टेडियम में छात्रों के क्रेडिट कार्ड वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं। ममता ने कहा, “हम गलतियां करते हैं लेकिन उन्हें सुधारा जा सकता है। कुछ लोग अच्छे काम नहीं देखते हैं और अचानक बोलना शुरू कर देते हैं। नकारात्मकता हमारे मस्तिष्क की कोशिकाओं को प्रभावित करती है, इसलिए सकारात्मक सोचें।”
मुख्यमंत्री का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा देवी काली को अपनी टिप्पणी के लिए पूरे देश में आलोचनाओं का सामना कर रही हैं। उनके विवादित बयान से तृणमूल कांग्रेस ने पहले ही खुद को अलग कर लिया है। पार्टी ने एक ट्वीट में कहा कि मोइत्रा की टिप्पणियां और देवी काली पर व्यक्त विचार उनके निजी हैं। पार्टी किसी भी तरीके या रूप में इसका समर्थन नहीं करती है। अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस इस तरह की टिप्पणियों की कड़ी निंदा करती है।
अपने बयान के बाद बुधवार को मोइत्रा ने भाजपा को यह साबित करने की चुनौती दी कि उन्होंने जो कुछ भी कहा, वह गलत है। उधर, तृणमूल कांग्रेस ने गुरुवार को एक बयान में कहा है कि किसी भी तरह का विवादित बयान देने की जरूरत नहीं है।