दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने भारतीय रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर करोड़ों रुपए की चीटिंग करने के मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक इस गिरोह के दो आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं. यह गिरोह अब तक 40 लोगों को दो करोड़ रुपए से भी ज्यादा का चूना लगा चुका है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी का नाम मोहम्मद रागिब फ़िरोज़ है, जो ग्रेटर नोएडा का रहने वाला है. राघिब साइकोलॉजी से ग्रेजुएट है. यही शख्स इंटरव्यू, अपॉइंटमेंट लेटर से लेकर ट्रेनिंग कराने का काम को ऑर्डिनेट कर रहा था. दिल्ली पुलिस इस गिरोह के दो सदस्यों ब्रिज किशोर और सचिन कुमार को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. लेकिन राघिब फ़िरोज़ फरार चल रहा था. जिसे एक सूचना के बाद आर्थिक अपराध शाखा ने ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार कर लिया है.