बंगाल में कोरोना के साथ बढ़ने लगा डेंगू का संक्रमण

  • सचिवालय में आपातकालीन बैठक

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में कोरोना के तेज संक्रमण के बीच डेंगू भी तेजी से फैलने लगा है। अब इसे लेकर राज्य स्वास्थ्य विभाग के माथे पर बल पड़ गया है। इस बाबत शुक्रवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग ने सचिवालय में आपातकालीन बैठक की है। दो दिन पहले ही पश्चिम बंगाल सरकार ने डेंगू से होने वाली मौतों की ऑडिट के लिए एक कमेटी का गठन किया है जिसे लेकर सवाल खड़े हुए थे। शुक्रवार को आपातकालीन बैठक के बाद राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक निर्देशिका जारी कर दी गई है।

इसमें बताया गया है कि डेंगू से बचने के लिए क्या कुछ किया जा सकता है। इसमें पूरे राज्य में कहीं भी जल जमा नहीं होने देने को कहा गया है। साथ ही प्रत्येक जिले में नगर पालिका और नगर निगम की टीम को निगरानी के लिए कहा गया है। वेक्टर कंट्रोल टीम के अधीन विलेज रिसोर्स पर्सन के तौर पर जो लोग काम करते हैं उन्हें सभी क्षेत्रों में घूमने को कहा गया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहां संक्रमण की क्या स्थिति है।

पंचायत और नगरपालिका क्षेत्रों में कहीं भी अगर पानी जमा हुआ है तो उसे तुरंत हटाने को कहा गया है। विलेज रिसोर्स पर्सन को घर-घर जाकर यह देखना होगा कि कहीं पानी तो नहीं जमा हुआ है। अगर कहीं जमा हुआ होगा तो उसकी रिपोर्ट देने को कहा गया है।

दरअसल हाल ही में जलपाईगुड़ी मुर्शिदाबाद सहित उत्तर बंगाल में तेजी से डेंगू संक्रमण की रिपोर्ट आई थी। इसे लेकर मुख्य सचिव हरि कृष्ण द्विवेदी ने राज्य स्वास्थ्य विभाग को सतर्क किया था और जिले में इसकी निगरानी के लिए विशेष तौर पर अभियान चलाने को कहा था। अब शुक्रवार को इस बारे में उच्च स्तरीय बैठक हुई है जिसमें स्वास्थ्य विभाग के अलावा शहरी विकास, ग्रामीण विकास, नगर पालिका और अन्य विभागों के सचिव शामिल हुए थे।

उल्लेखनीय है कि पूरे देश के साथ हाल में पश्चिम बंगाल में भी कोरोना संक्रमण में तेजी आई है। इस बीच डेंगू का संक्रमण चिंता बढ़ाने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *