रांची : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को झारखंड दौरे पर आ रहे हैं। वे यहां बाबा की नगरी देवघर का दौरा करेंगे, जहां करोड़ों की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री ने सोमवार को अपने देवघर आगमन को लेकर ट्वीट किया है। अपने दौरे की जानकारी देने के साथ-साथ उन्होंने बाबा धाम की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं।
पवित्र श्रावण मास के शुभारंभ से ठीक पहले पावन नगरी देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में दर्शन और पूजन का सौभाग्य प्राप्त होगा। 12 जुलाई को यहां एयरपोर्ट के उद्घाटन का भी सुअवसर मिलेगा। इससे श्रद्धालुओं के लिए बाबाधाम की यात्रा और आसान होगी, साथ ही झारखंड के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। pic.twitter.com/kKEYbsBzx4
— Narendra Modi (@narendramodi) July 11, 2022
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि देवघर में कल होने वाले कार्यक्रम में कई सड़क, रेल और बुनियादी कार्यों का भी शुभारंभ होगा या उनका शिलान्यास किया जाएगा। इन कार्यों से वाणिज्य और कनेक्टिविटी में बढ़ोतरी होगी। इन कार्यों से स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा।
अपने एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि बैद्यनाथ धाम, देवघर हमारे लिए सबसे पवित्र स्थलों में से एक है। यह दुनिया भर के लोगों को आकर्षित करता है। कार्यक्रम के दौरान मंदिर के कुछ विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया जाएगा, जिससे आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।