कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास में जेड प्लस कैटेगरी की सुरक्षा को धत्ता बताकर कमीज में रॉड छिपाकर घुसने वाले हफीजुल मोल्ला का जिक्र करते हुए भाजपा ने एक बार फिर सुरक्षा पर सवाल खड़े किए हैं। पार्टी की आईटी सेल के प्रमुख और बंगाल के सह प्रभारी अमित मालवीय ने ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने पूछा है कि सशस्त्र हफीजुल मोल्ला मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास पर जेड प्लस कैटेगरी की सुरक्षा बावजूद घुस गया और सात घंटे तक बिना किसी की नजर में आए बैठा रहा। उसके संबंध बांग्लादेश से हैं। क्या ममता बनर्जी अभी भी अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों से राज्य की सुरक्षा को होने वाले गंभीर खतरे से इनकार करेंगी?
उल्लेखनीय है कि सीएम आवास में रात के समय घुसपैठ करने वाले हफिजुल मोल्ला का बांग्लादेश आने-जाने का रिकॉर्ड मिला है। इसके अलावा उसने मुख्यमंत्री के आवास की सात से आठ बार रेकी की थी और क्षेत्र की पूरी जानकारी इलाके के बच्चों को चॉकलेट खिला कर हासिल की थी। इसके पहले वह सचिवालय नवान्न में भी घुसपैठ की कोशिश कर चुका था।