सिलीगुड़ी : शहर में सीपीएम का जीएसटी बढ़ोतरी के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन देखा गया।प्रदर्शनकारियों ने अनोखे रूप में थाली बजाकर जीएसटी का विरोध किया। सीपीएम ने सिलीगुड़ी के हाशमी चौक पर मंगलवार को लगभग एक मिनट तक थाली बजाकर जीएसटी को रद्द करने की मांग की।
इस अवसर पर सीपीएम के सचिव अनिमेष बनर्जी ने कहा कि अनब्रांडेड पैकेज्ड फूड प्रोडक्ट पर लगाए जाने वाले 5 प्रतिशत जीएसटी का असर आम नागरिकों पर पड़ेगा। अनब्रांडेड पैकेज्ड फूड प्रोडक्ट पर जीएसटी लगाकर महंगाई बढ़ा कर केंद्र और राज्य सरकार आम लोगों की जेब काट लेना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि बेतहाशा मूल्यवृद्धि को लेकर दीदी और मोदी कुछ भी नहीं कर रहे हैं, आम जनता की हालत बिगड़ते जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि जब तक जीएसटी को रद्द नहीं किया गया तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।