कोलकाता : पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के 21 जुलाई के शहीद दिवस कार्यक्रम में केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग पर एक दिन पहले यानी 20 जुलाई बुधवार को कलकत्ता हाई कोर्ट में याचिका लगाई गई है। याचिकाकर्ता ने अपने आवेदन में कहा है कि तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कहा था कि आगामी 21 जुलाई को एक राजनीतिक पार्टी (भाजपा) के खिलाफ जिहाद की घोषणा होगी। इसीलिए बहुत हद तक संभव है कि कार्यक्रम के बाद सुरक्षा व्यवस्था बाधित हो इसलिए बंगाल में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय बलों की तैनाती होनी चाहिए।
इसके पहले अधिवक्ता समिक बागची ने हाईकोर्ट में याचिका लगाकर कहा था कि तृणमूल के कार्यक्रम में कम से कम 10 लाख लोगों के आने की उम्मीद है जिससे कोरोना का सामूहिक संक्रमण फैल सकता है इसलिए वर्चुअल जरिए से कार्यक्रम किया जाना चाहिए। हालांकि कोर्ट ने इसे बहुत अधिक महत्व नहीं दिया और आयोजन के दौरान कोरोना नियमों का पालन करने और उपस्थित होने वाले लोगों की संख्या बताने का निर्देश देकर मामले की सुनवाई टाल दी। अब पूरे राज्य में कार्यक्रम के बाद केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग वाली याचिका लगी है जिस पर जल्द सुनवाई हो सकती है।