कोलकाता : लगातार दो बार वर्चुअल सभाओं के बाद इस वर्ष 2022 में तृणमूल कांग्रेस के शहीद दिवस का कार्यक्रम फिर से पुराने अंदाज में मनाया जाने वाला है। गुरुवार यानी 21 जुलाई के दिन इस बार तृणमूल कांग्रेस के नेताओं और वोलंटियर के लिए विशेष पोशाक बनवायी गयी है।
सूत्रों के अनुसार पार्टी के पुरुष कार्यकर्ताओं के लिए खादी से बने छाई के रंग के पंजाबी और महिलाओं के लिए खादी का दुपट्टा तैयार किया गया है। दोनों प्रकार के पोशाकों पर पार्टी का प्रतीक रहेगा। इसके अलावा वोलंटियर के लिए विशेष टी-शर्ट की व्यवस्था की गई है। हालांकि, यह घोषणा नहीं की गई है कि ये पोशाक किसे और कैसे मिलेंगे।
शहीद दिवस की रैली में शामिल होने वाले सभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के लिए तृणमूल की ओर से मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। धर्मतला के शहीद दिवस के मंच पर तृणमूल कांग्रेस के तमाम मंत्री और विधायक इस खास खादी के पंजाबी को पहने नजर आएंगे।
इस बार 21 जुलाई को पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के लिए ”ट्रेडमार्क” अंडे और चावल होंगे। जिले के हजारों कार्यकर्ता-समर्थक पहले ही धर्मतल्ला के लिए रवाना हो चुके हैं। कोलकाता शहर के कई इलाकों में दूर-दूर से आए कार्यकर्ताओं के ठहरने और खाने की व्यवस्था की गई है।
कोलकाता शहर के कई हिस्सों में तृणमूल कार्यकर्ताओं के लिए भोजन बनाया जा रहा है। शाकाहारी लोगों के लिए चावल के साथ-साथ आलू और परवल की सब्जी, दाल और उबले हुए आलू की व्यवस्था की गई है।
बुधवार तक बड़ी संख्या में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता-समर्थक गीतांजलि स्टेडियम, खुदीराम अनुशीलन केंद्र, बिधाननगर सेंट्रल पार्क, सियालदह समेत कई इलाकों में तृणमूल के विशेष शिविरों में पहुंच गए थे। जिलों से समर्थकों का आना जारी है। लोग सियालदह और हावड़ा स्टेशन से जुलूस निकाल कर पहुँच रहे हैं।