कोलकाता : गुरुवार को कोलकाता में हो रही तृणमूल कांग्रेस के शहीद दिवस रैली में भारी भीड़ को लेकर भाजपा ने तृणमूल पर हमला बोलने के लिए माकपा के सम्मेलन की तस्वीरों का इस्तेमाल किया है, इसे लेकर भी सवाल खड़े होने लगे हैं।
पार्टी की राज्य इकाई के सांगठनिक महासचिव अमिताभ चक्रवर्ती ने वाममोर्चा के वर्ष 2009 के ब्रिगेड परेड सम्मेलन की तस्वीरों को ट्विटर पर डालते हुए लिखा है कि 2011 में वाममोर्चा की सरकार जाने से ठीक दो साल पहले कोलकाता में इसी तरह से भीड़ जुटाई गई थी। वह सरकार चली गई और यह सरकार भी 2026 में चली जाएगी। डरने की जरूरत नहीं है।
उल्लेखनीय है कि सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर गुरुवार की सुबह से कोलकाता में उमड़ी भारी भीड़ की तस्वीरें शेयर किए जा रहे हैं। इसके जवाब में वामपंथी कार्यकर्ता भी वाममोर्चा सरकार के जमाने में हुए कार्यक्रमों में उमड़ी बेतहाशा भीड़ की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। उन्हीं में से एक तस्वीर को अमिताभ चक्रवर्ती ने शेयर किया है जिसे लेकर लोग सवाल खड़ा कर रहे हैं। एक यूजर ने उन्हीं के ट्वीट पर पलटवार करते हुए लिखा है कि दूसरी पार्टियों की तस्वीरें इस्तेमाल कर रहे हैं आप। आपकी बंगाल में क्या हैसियत है वह दिखाइए।