कोलकाता : स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले में ईडी ने शुक्रवार को बंगाल के वर्तमान उद्योग व संसदीय कार्य मंत्री व पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी तथा राज्य शिक्षा राज्य मंत्री परेश चंद्र अधिकारी के घर समेत राज्य में 13 स्थानों पर छापेमारी की है। इस कड़ी में ईडी के अधिकारियों ने दक्षिण 24 परगना में मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखोपाध्याय के घर से 20 करोड़ रुपये बरामद किए हैं। घर से नोटों का अम्बार मिला है। माना जा रहा है कि यह शिक्षक भर्ती घोटाले में बतौर रिश्वत ली गई रकम है।
एक ओर जहां ईडी के अधिकारी सुबह साढ़े सात बजे के करीब राज्य के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी के कोलकाता के नाकतल्ला स्थित आवास पर पहुंचे तो दूसरी ओर कूचबिहार के मेखलीगंज स्थित शिक्षा राज्य मंत्री परेश अधिकारी के घर ईडी के अधिकारी पहुंचे। प्रवर्तन निदेशालय ने राज्य में 13 जगहों पर छापामारी अभियान चलाया। इनमें दोनों मंत्रियों के करीबियों के घर पर भी छापामारी की गई। ईडी के अधिकारियों ने पार्थ चटर्जी के हाउसगार्ड के फोन भी जब्त कर लिए। इधर लंबी पूछताछ में पार्थ चटर्जी की तबीयत बिगड़ गई। बाद में ईडी ने सरकारी अस्पताल एसएसकेएम से चिकित्सकों को बुलाकर उनका इलाज करवाया।
ईडी ने पिछले महीने इस मामले में दो प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी थी। ईडी सीबीआई के साथ इस घोटाले में समानांतर जांच कर रहा है। सीबीआई भी पार्थ चटर्जी और परेश अधिकारी से इस मामले में कई बार पूछताछ कर चुका है।