कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले को लेकर तृणमूल कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि भ्रष्टाचार तृणमूल कांग्रेस की संस्कृति हो गई है। इसके पहले मदन मित्रा के खिलाफ भी इसी तरह के चिटफंड मामले में भ्रष्टाचार साबित होने के बावजूद कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने सवाल खड़ा किया।
घोष ने कहा कि पहले मदन मित्रा सहित पार्टी के कई अन्य नेता भ्रष्टाचार में पकड़े गए लेकिन कभी भी किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब पार्थ पकड़े गए हैं, निश्चित है कि उनके खिलाफ भी कोई कार्रवाई होने वाली नहीं है।
सोमवार की सुबह मॉर्निंग वॉक करने पहुंचे दिलीप घोष ने सीधे तौर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि राज्य का ऐसा कोई भ्रष्टाचार नहीं है जिसके बारे में ममता को जानकारी नहीं होती, वह सब कुछ जानती हैं और सब कुछ करवाती हैं। असली सरगना वही हैं और उन्हीं की गिरफ्तारी करने और उन्हीं के घर की तलाशी लेने की जरूरत है।