कोलकाता : शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार राज्य के मंत्री पार्थ चटर्जी से केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने पूछताछ शुरू कर दी है। मंगलवार की सुबह उन्हें ओडिशा के भुवनेश्वर से कोलकाता लाया गया है। एयरपोर्ट से ईडी के अधिकारी उन्हें लेकर निजाम पैलेस स्थित केंद्रीय एजेंसी के पूर्वी क्षेत्र के मुख्यालय गए हैं। वहां उनसे पूछताछ शुरू कर दी गई है।
सूत्रों ने बताया है कि वहीं पर अर्पिता मुखर्जी भी मौजूद हैं जहां दोनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जा रही है। ईडी ने जांच के दौरान पाया है कि अर्पिता और पार्थ दोनों ने मिलकर 12 संपत्तियां खरीदी थीं। ये करोड़ों रुपये की संपत्ति है। इसके अलावा अर्पिता के घर से बरामद हुए 21 करोड़ नगद, 79 लाख के जेवर और विदेशी मुद्रा के बारे में भी दोनों से पूछताछ की जा रही है। पता चला है कि इन लोगों ने सैकड़ों छात्र-छात्राओं से शिक्षक नियुक्ति के नाम पर करोड़ों रुपये की वसूली की है। इसी के बारे में दोनों से पूछताछ हो रही है।